टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल Motorola कई स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बहुत जल्द मोटोरोला के एक नहीं बल्कि 3 स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। जिसकी तारीख भी कंपनी ने कन्फर्म कर दी है। इस लिस्ट में Moto Razr 2022, Moto X30 Pro और Moto S30 Pro भी शामिल है। 2 अगस्त को तीनों स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग चीन में होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से इसकी डेट टालनी पड़ी। अब कंपनी एक बार फिर नए तारीखों के साथ सामने आ चुकी है। रिपोर्ट की मानें तो 11 अगस्त 2022 को तीनों स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होंगे।
यह भी पढ़े… Samsung के दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन से हटा पर्दा, डिजाइन ने बनाया लोगों को दीवाना, कीमत का भी हुआ खुलासा
कंपनी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें तीनों स्मार्टफोन की झलक देखी जा सकती है। Moto Razr 2022 फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसका बाहरी डिस्प्ले काफी बड़ा है। पोस्टर में Moto Razr 2022 के पॉवर और वॉल्यूम बटन को देखा जा सकता है। वहीं यह स्मार्टफोन मेटल chasis के साथ आएगा। इसके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
वहीं बात Moto X30 Pro की करें तो इसकी चर्चा बहुत लंबे वक्त से हो रही। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात बात इसका कैमरा है। Moto X30 Pro बहुत जल्द 2022 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च होगा। पोस्ट में Moto X30 Pro के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है।
Moto S30 Pro की करें तो यह 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च होगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन प्लास्टिक बॉडी के साथ लॉन्च होगा। वहीं लीक हुए इन्फॉर्मैशन के मुताबिक Moto S30 Pro में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर उपलब्ध हो सकता है।