टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Nokia G11 Plus लॉन्च हो चुका है। हालांकि लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की चर्चा अधिक नहीं थी। अपने जी सीरीज को बढ़ाते हुए कंपनी ने Nokia G11 Plus को ऑफिशियल कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कई अपग्रेडेड फीचर्स उपलब्ध है। कहा जा रहा है एक बार इसकी बैटरी चार्ज करने पर 3 दिनों तक चलेगी। इस स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे: चारकोल ग्रे और लेक ब्लू कलर।
यह भी पढ़े… Xiaomi 12T और Xiaomi 12 Lite के डिजाइन-फीचर से उठा पर्दा, जल्द होंगे स्मार्टफोन लॉन्च, जाने फीचर्स
वहीं अब Nokia G11 Plus के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। वहीं बैक में डुअल रियर कैमरा मौजूद है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेन्ड्री सेंसर है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा भी है। कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश भी उपलब्ध है।
Time for doing more of what you love: whenever, wherever, with Nokia G11 Plus and its huge battery-life. Plus, it features advanced camera technology for capturing breathtaking shots and selfies, day or night.
Learn more: https://t.co/pLsPZfxqYv pic.twitter.com/aCZg1MtVUJ
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) June 28, 2022
पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को गीकबेन्च पर देखा गया था। स्मार्टफोन में 6.517 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है। वहीं कीमत की बात करें तो भारतीय करेंसी के हिसाब से Nokia G11 Plus की कीमत 10,700 रुपए बताई जा रही है।