Nothing ने भारत में लॉन्च किया नया मिड-रेंज स्मार्टफोन, 7 अगस्त से सेल शुरू, आकर्षक डिजाइन, फीचर्स भी धांसू, जानें सबकुछ

Nothing Phone 2a Plus भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी कीमत 30 हजार रुपये से भी कम है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone 2a Plus: नथिंग ने मार्केट में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया है। डिवाइस का नाम “नथिंग फोन 2ए प्लस” है। फोन का डिजाइन काफी यूनिक और अकर्षक है। कंपनी के अन्य मॉडल की तरह यह भी एलईडी लाइटिंग और ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है। इसके दो कलर वेरिएन्ट मार्केट में उपलब्ध होंगे, इसमें ग्रे और ब्लैक शामिल हैं।

Nothing Phone 2a Plus

कीमत और उपलब्धता

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की बिक्री होगी। 7 अगस्त को पहली सेल है। ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। 8जीबी+256जीबी मॉडल की कीमत 27,999 और 12जीबी+512जीबी की कीमत 29,999 रुपये है।

Nothing Phone 2a Plus

डिस्प्ले

नथिंग फोन 2ए प्लस 6.7 इंच फुल एचडी प्लस फ़्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैम्पलिंग रेट मिलेगा। स्क्रीन रेशीयो 87.6% है। 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर 

डिवाइस को MediaTek Dimensity 7350 प्रो प्रोसेस और Mali G610 MC4 GPU से लैस किया गया है। साथ में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित Nothing OS 2.6 पर संचालित होता है।

Nothing Phone 2a Plus

कैमरा

फोन की खास बात इसका कैमरा है। बैक में 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN9 मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। साथ में 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Nothing Phone 2a Plus

स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें 

Nothing Phone 2a Plus स्टेरियो स्पीकर सिस्टम के साथ आता है। आईपी54 रेटिंग फोन को पानी और डस्ट से प्रोटेक्ट करता है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर और 3200 mm2 वैपर चैम्बर, 12,000 mm2 बड़ा कूलिंग एरिया मिलता है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी के साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसकी थिकनेस 8.55mm है। वहीं वजन 190 ग्राम है। इसके अलावा हैंडसेट में वाईफाई 6, NFC और ब्लूटूथ 5.3 मिलता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News