टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल OnePlus की फ्लैगशिप में कई स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। अब बहुत जल्द मार्केट में OnePlus 11 5G की एंट्री होने वाली है। इसकी चर्चा कुछ महीनों से बड़े जोरों-शोरों से हो रही है। अब तक OnePlus 11 सीरीज से जुड़ी कई जानकारी भी लीक हो चुकी है। इस सीरीज से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है। OnePlus 11 के सीरीज का नाम OnePlus 11 प्रो ना होकर OnePlus 11 5G होगा। कंपनी स्मार्टफोन की तैयारिया भी शुरू कर चुका है और 2023 के थर्ड हाफ तक इसकी पेशकश भी कर सकता है।
यह भी पढ़े…Nokia ने Reliance Jio से की ये बड़ी डील, विश्व स्तर पर तैयार होगा 5G Network Service
OnePlus 11 5G कई प्रो लेवल फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। OnePlus के सभी मॉडल की तरह OnePlus 11 की डिजाइन भी आकर्षक और अलग होगी इसकी उम्मीद है। स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट की माने तो OnePlus 11 5G लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 के साथ लॉन्च होगा। साथ ही इसमें अन्य कई पॉवरफुल और आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
OnePlus 11 5G मार्केट में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट के साथ 12जीबी रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। तगड़ा प्रोसेसर और अच्छी-खासी स्टोरेज सुविधा गेमिंग से लेकर अन्य कई फ़ंक्शन को यूजर्स के लिए आसान और अच्छा बना सकती है। कहा जा रहा है की OnePlus 11 5G एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगा।
यह भी पढ़े…Moto X40 जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, पॉकेट फ़्रेंडली होगा स्मार्टफोन, ऐसा होगा कैमरा, जानें
बैटरी की बात करें तो OnePlus के इस नए स्मार्टफोन में 5,000mAh तक की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ मिल सकती है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक OnePlus 11 5G में Hasselblad कैमरा मिल सकता है। बैक में ट्रिपल 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर रियर कैमरा सेटअप के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। कंपनी ने अब तक OnePlus 11 5G से जुड़ी कोई जानकारी ऑफिशियल तौर पर शेयर नहीं की है, उम्मीद है की बहुत जल्द कंपनी अपने नए स्मार्टफोन का ऐलान कर सकती है।