OnePlus New Smartphone: वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम “OnePlus Ace 3V ” है। फिलहाल, इसे चीन में लॉन्च किया गया है। जल्द ही या ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे सकता है। खास बात यह है कि यह पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
डिजाइन और कीमत
स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी आकर्षक है। फ्लैट फ्रेम और अलर्ट स्लाइडर के साथ यह आता है। बैक में वर्टिकली अरेंज्ड Pill शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 277 डॉलर यानि करीब 23,078 रुपये है। फोन की थिकनेस 8.47mm और वजन 200 ग्राम है।
डिस्प्ले
वनप्लस का नया फोन यूनिक डिजाइन के साथ आता है। इसमें 6.74 इंच 1.5k OLED Tianma U8+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स HBM और 450पीपीआई के साथ दिया गया । साथ में रेंट टच टेक्नोलॉजी और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
प्रोसेसर
वनप्लस ऐस 3वी को Qualcomm 7+ Gen 3 और Adreno 732 GPU TSMC 4nm से लैस किया किया गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसमें 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल का एंड्राइड अपडेट मिलने का दवा कंपनी ने किया है।
कैमरा के बारे में
रिमोट कंट्रोलिंग के लिए आईआर ब्लास्ट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.4 वाई-फाई 6-5, 5000mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सुपपोर्ट मिलता है। 50 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइड और 5 पिक्सल लेंस। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।