टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। OnePlus अपने नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस साल कई स्मार्टफोन कंपनी भारत में ला चुकी है और अब बारी OnePlus Nord 2T की है। इस स्मार्टफोन को भारत के वेबसाईट पर देखा गया है। हालांकि कंपनी ने अब तक ऑफ़िशियली स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन 1 जुलाई को लॉन्च होगा और 5 जुलाई 2022 तक इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। पिछले साल ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 2T को OnePlus Nord 2 के नाम से लॉन्च किया गया था।
OnePlus Nord 2T की डिजाइन काफी अच्छी है, बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.43 इंच HA फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है। साथ ही मीडिया टेक डायमेनसीटी 1300 प्रोसेसर यूजर्स को अच्छा अनुभव भी दे सकता है। एंड्रॉयड 12 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 4500mah की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है।
यह भी पढ़े… Monkeypox बन चुका है महामारी! वर्ल्ड हेल्थ नेटवर्क ने कर दी घोषणा, जाने इस वायरस के लक्षण
अब कैमरा की बात करें तो OnePlus Nord 2T के बैक में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मोनोग्राम सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी शूटर भी मौजूद है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएन्ट में उपलब्ध होगा। 8जीबी+128जीबी वाले मॉडल की कीमत 28,999 रुपये हो सकती है। वही 12 जीबी+256जीबी वाले मॉडल की कीमत 33, 999 रुपये हो सकती है।