OnePlus Nord N30 SE 5G: वनप्लस ने चोरी-चुपके अपना नया स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Nord N30 SE है, जो वर्ष 2022 में लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 20 SE का सक्सेसर है। भारत में डिवाइस के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा फिलहाल नहीं की है। कीमत और उपलब्धता को लेकर भी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
प्रोसेसर और डिस्प्ले
वनप्लस का नया 5जी स्मार्टफोन 6.72 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले के साथ आता है। इसे MediaTek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है। साथ में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।
कैमरा के बारे में
नया स्मार्टफोन Dual रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है। फ्रंट के टॉप-सेंटर पर एक पंच हॉल कट आउट दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फ़ी देखा जा सकता है। डिजाइन काफी हद्द तक नॉर्ड 20 SE जैसा ही है।
कलर ऑप्शन और अन्य फीचर्स
स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध होगा- ब्लैक सैटिन और Cyan स्पार्कल। अन्य फीचर्स कि बात करें तो फोन में 5000 मेगापिक्सल बैटरी के साथ 33W वायर्ड चार्जिंग दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज ब्रांड के बजट फ्रेंडली लाइनअप में से एक है। नॉर्ड 20 SE की कीमत फिलहाल मार्केट में 15000 रुपये तक है।