टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द Oppo अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। Oppo Find N Flip की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है और अब तक कई बार स्मार्टफोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपना अपना Clamshell फोन फोल्डेबल स्क्रीन स्क्रीन के साथ अगले महीने दिसंबर में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें…Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल में राहत, MP में घट गए ईंधन के दाम, इन शहरों में महंगा है पेट्रोल, जानें ताजा भाव
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मिड दिसंबर में कंपनी अपना दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N2 भी Oppo Find N Flip के साथ पेश कर सकती है। हालांकि इस बारे में अब तक कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। इससे पहले कहा जा रहा था की Oppo Find N Flip में स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 चिपसेट मिलेगा, लेकिन नई लीक ने दावा किया है की इस नए स्मार्टफोन में मीडिया टेक चिपसेट मिलेगा। Oppo Find N Flip फीचर्स भी लीक हो चुके है। स्मार्टफोन डायमेनसीटी 900 चिपसेट से लैस होगा।
फ्रंट में 6.8 इंच फोल्डेबल E6 AMILED डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ मिल सकता है। स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ लॉन्च हो सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है की स्मार्टफोन में साइड फेसिनग स्कैनर मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो एंड्रॉयड 13 पर आधारित इस स्मार्टफोन में डुअल सेटअप कैमरा मिल सकता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड लेंस 32 मेगापिक्सल Sony IMX709 सेल्फ़ी कैमरा के साथ मिल सकता है।