Oppo New Smarphone: लंबे समय तक सुर्खियां बटोरने के बाद Oppo Find X7 Ultra लॉन्च हो चुका है। इसे दुनिया का सबसे एडवांस कैमरा सिस्टम वाला फोन बताया जा रहा है। इसके अलावा फोन में कई खास फीचर्स भी मिलते हैं। हैंडसेट को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है। इसकी कीमत 5999 CNY यानि करीब 71,272 रुपये है।
प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज
डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। नया ओप्पो फाइन्ड एक्स7 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसमें 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। 5000mAh बैटरी 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ में यूएसबी 3.2 पोर्ट भी दिया गया है।
डिस्प्ले और कैमरा
स्मार्टफोन 6.82 इंच 2K BOE X1 OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। बैंक में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT900 OIS मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सक LYT600 अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल IMX890 6x टेलीफोटो पेरीस्कोप 3x ज़ूम और 50 मेगापिक्सल IMX858 टेलीफोटो लेंस प्रिज़्म एंटी शेक रियर कैमरा मिलता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
इन फीचर्स से भी लैस है फोन
अन्य फीचर्स कि बात करें तो स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग, आईआर ब्लास्टर (रिमोट कंट्रोल के लिए), इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, एनएफसी, अलर्ट स्लाइडर, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, वाईफाई और X-एक्सिस लिनीयर मोटर (हैप्टिक्स के लिए) भी दिया गया है।