Oppo New Smartphone: ओप्पो ने जल्द ही Oppo K11 को लॉन्च करने वाला है। इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। डिवाइस को अब वीडियो में स्पॉट किया गया है। जिसके जरीए स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से पर्दा हट चुका है। कंपनी द्वारा प्रोमो वीडियो जारी किया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही डिवाइस की पेशकश होगी।
ओप्पो ने स्मार्टफोन के कई की-फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है। K11 मार्केट में फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा सेंसर IMX890 के साथ दस्तक देगा। बता दें कि इस साल मई में कंपनी ने Oppo K11X को लॉन्च किया था, जो काफी हद्द था OnePlus Nord CE3 Lite से मिलता-जुलता था।
नया स्मार्टफोन स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ आएगा, जिसे देखकर अपको Reno 9 सीरीज की याद दिला सकता है। अब फीचर्स की बात करें तो डिवाइस Find X6 की तरह IMX890 कैमरा सेंसर से लैस होगा, जो यूजर्स के फोटोग्राफी एक्सपिरियन्स को और भी बेहतर बना सकता है। खास बात यह है कि यह पहला मिड-रेंज डिवाइस है, जो इतने स्ट्रॉंग कैमरा सेंसर के साथ आएगा।
कीमत और लॉन्च की तारीख को लेकर कंपनी ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिवाइस Honor X50 को टक्कर देगा, जिसकी कीमत 1399 Yuan (करीब 16,127 रुपये) है।