टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में Poco M5 और Poco M5s की धमाकेदार एंट्री ले सकता है। इसकी लॉन्चिंग 5 सितंबर 2022 को होगी। काफी लंबे समय से इस स्मार्टफोन की चर्चा हो रही है। अब तक स्मार्टफोन्स से जुड़ी कई डिटेल्स भी लीक हो चुकी है। दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत, रेंडर और अन्य कई जानकारी लीक हो चुकी है।
यह भी पढ़े… केजरीवाल का “विश्वास प्रस्ताव ” विधानसभा में हुआ पास, सीएम ने रखी दो मांगें, “आप” को बताया सबसे ईमानदार
रिपोर्ट्स की मानें तो Poco M5 के तीन कलर वेरिएन्ट उपलब्ध हैं। इसमें ब्लैक, ग्रीन और येलो शामिल है। वहीं बात Poco M5s की करें तो यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। वहीं स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर की बात करें तो Poco M5 को मीडिया टेक हेलिओ G99 चिपसेट से लैस किया गया है, इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। Poco M5s से जुड़ी यह अफवाह है की यह स्मार्टफोन Redmi Note 10S का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है।
Poco M5 में यूजर्स को दो तरीके से स्टोरेज वेरिएन्ट मिलेंगे, जिनकी कीमत भी अलग होगी। 4जीबी रैम+64 जीबी की कीमत 15,000 रुपये हो सकती है। वहीं इसके 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज की कीमत 17,000 रुपये तक हो सकती है। बात Poco M5s की करें तो इसके भी दो स्टोरेज वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे। 4जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,500 रुपये और 4जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,000 रुएये हो सकती है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो Poco M5s क्वाड कैमरा सेटअप के अलावा 6.43 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध हो सकती है। Poco M5 मार्केट में 6.58 इंच LDC डिस्प्ले और फुल एचडी रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W की फास्ट चार्जिंग होने की भी अफवाएं हैं।