Poco New Smartphone: भारत में पोको का नया स्मार्टफोन “Poco X6 Pro” लॉन्च होने वाला है। यह पोको एक्स5 प्रो का सक्सेसर है। खास बात यह है कि यह MediaTek Dimensity 8300 अल्ट्रा के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। इसे रेडमी K70E का रिबैज वर्ज़न बताया जा रहा है। डिवाइस 11 जनवरी को इंडियन मार्केट में दस्तक देगा। फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री होगी।
सॉफ्टवेयर भी होगा खास
लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं। सॉफ्टवेयर यक खुलासा खुद ब्रांड ने कर दिया है। फोन Xiaomi Hyper OS पर आधारित होगा। साथ में 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस का AnTuTu स्कोर 1, 464, 228 है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन का माइक्रोसाइट भी देखा जा चुका है।
स्मार्टफोन के फीचर्स
रिपोर्ट के मुताबिक पोको X6 प्रो तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट शामिल है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED 1.5 LTPS डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इसमें 67 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ मिल सकता है। बैक में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर भी मिलेगा। बैटरी पैक की बात करें तो नया स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।