Realme New Smartphone: रियलमी अगले हफ्ते दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। Turbo 3 के साथ-साथ कंपनी ने Realme GT Neo 6 SE की लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है। 11 अप्रैल को डिवाइस चीन में लॉन्च होगा। नए जीटी नियो 6 एसई के फीचर्स का खुलासा हो चुका है। फोन का लुक किसी को भी आकर्षित कर सकता है।
चिपसेट और बैटरी
नया जीटी नियो 6 SE स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 से लैस होगा। इसका हाई परफॉरमेंस चिपसेट गेमर्स को अच्छा अनुभव दे सकता हो। साथ में 16जीबी LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा। 5000mAh की बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है।
डिस्प्ले
स्मार्टफोन हल्के Curved स्क्रीन के साथ आएगा। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेसियो भी काफी बेहतर होगा। रिपोर्ट की माने तो फोन 6.78 इंच BOE 8टी LTPO पैनल, 1.5k रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में दस्तक देगा।
कैमरा
कहा जा रहा है कि फोन प्लास्टिक फ्रेम, 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और ग्रीनीफाइड AI आई प्रोटेक्शन भी रहेगा। भारत में डिवाइस के लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई भी घोषणा नहीं की है।