Upcoming Smartphone: इस साल के पॉवरफुल स्मार्टफोन में से एक “Redmi K60” सीरीज है। बेहद जल्द इस एंट्री मोबाइल मार्केट में होने जा रही है। नई रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के अंत में यह चीन के मार्केट में दस्तक दे सकता है। इसी चर्चा लंबे समय से हो रही है। लॉन्च से पहले ही फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। टिप्सटर के मुताबिक यह सीरीज “परफॉरमेंस का किंग” होगा। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को टॉप क्वालिटी का MediaTek या Qualcomm प्रोसेसर और चिपसेट मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेडमी के60 सीरीज भारत में POCO रिब्रांडेड मॉडल के रूप में लॉन्च हो सकता है।
Redmi K60 के फीचर्स
इस सीरीज में तीन मॉडल मिलेंगे, जिसमें रेडमी के60, रेडमी के60 प्रो और रेडमी के60E शामिल है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक Redmi 60 में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट मिल सकता है।इसके साथ स्मार्टफोन में 6.67 इंच QHD+ दिसले 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इतना ही नहीं पहली बार 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 30W की वायरलेस चार्जिंग सुविधा मिल सकती है। डिवाइस मन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ के लॉन्च हो सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
कैसा होगा प्रो वर्ज़न?
इसे प्रो वर्ज़न में में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलने की संभावना है। कहा जा रहा कि इसका पुराना वर्ज़न यूजर्स कॉ थोड़ा निराश भी कर सकता है। इस मॉडल में 2k 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें भी 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ 30W की वायरलेस चार्जिंग सुविधा मिल सकती है। बात Redmi K60E की करें तो इसमें मीडियाटेक चिपसेट मिलेगा, लेकिन इससे जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Redmi K60 series said to launch later this month. Expected to be the “king of performance” in all three price segments (3 devices in the lineup)#Xiaomi #redmi #redmik60 pic.twitter.com/riG5M7IYOJ
— Mukul Sharma (@stufflistings) December 21, 2022