Redmi New Smartphone: रेडमी ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन “Redmi Turbo 3” लॉन्च कर दिया है। घरेलू मार्केट चीन में नए Redmi Pad Pro की एंट्री भी हो चुकी है। दोनों की डिवाइस की चर्चा लंबे समय से हो रही है। इनके फीचर्स भी लॉन्च से पहले लीक हो चुके हैं। रेडमी टर्बो 3 की शुरुआती कीमत 1999 Yuan यानि करीब 22,996 रुपये है। वहीं पैड प्रो की शुरुआती कीमत करीब 17,244 रुपये है। इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन Poco F6 के नाम से लॉन्च हो सकता है।
रेडमी टर्बो 3 के बारे में
स्मार्टफोन 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसे स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 से लैस किया गया है। साथ में 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिलता है। 5000mAh की बैटरी के साथ 90W फस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 50 मेगापिक्सल सोनी LYT600 OIS प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल IMX355 अल्ट्रा वाइड और 20 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV208 फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में IP64 रेटिंग, वाईफाई 6, वेट हैंड टेक्नोलॉजी और इन डिस्प्ले फिंगर प्रिन्ट स्कैनर मिलता है।
रेडमी पैड प्रो के बारे में
Redmi Pad Pro को स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 से लैस किया गया है। यह 12.1 इंच 2.5K एलसीडी डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। 10,000mAh की बैटरी के साथ 33W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ में वाईफाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, क्वाड स्पीकर्स, डुअल माइक्रोफोन और आईपी52 रेटिंग दिया गया है।