Samsung Big Holiday Sale: यदि आप भी इस साल सैमसंग की डिवाइस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। कंपनी के सेल की शुरुआत हो चुकी है, जहां आपको कई दमदार स्मार्टफोन्स कम सस्ते में मिल जाएंगे। टीवी, फ्रीज़, वॉशिंग मशीन, ऑडीयो डिवाइस और अन्य प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। सेल 25 दिसंबर तक ही चलेगी। आप samsung.com, फ्लिपकार्ट और Amazon पर खरीद सकते हैं।
सैमसंग बिग हॉलिडे सेल में महंगे स्मार्टफोन भी कम ईंट में मिल रहे हैं। इस लिस्ट में गैलक्सी एस22 सीरीज, गैलक्सी Zफ्लिप 4 और फोल्ड 4 भी शामिल है। आप गैलक्सी वॉच भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। ग्राहक Samsung Galaxy Z फ्लिप 4, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा है, उसे ऑफर्स के जरिए मात्र 82999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर 8 हजार रुपये का रिबेट और अपग्रेड इनसेंटीव मिल रहा है। वहीं फोल्ड 4 की खरीददारी पर गैलक्सी वॉच4 क्लासिक मात्र 2999 रुपये में मिलेगा। वहीं 1,54,999 रुपये वाले फोल्ड 4 की कीमत 1,46,999 रुपये है। गैलक्सी फोल्ड 3 पर भी 20,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। फ्लिप 3 की कीमत आप 59,999 तक हो चुकी है।
मोबाइल और इलेक्ट्रानिक्स डिजाइन पर 55% तक की छूट है। लीडिंग बैंक कार्ड्स पर 20% का डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलक्सी एस 22 अल्ट्रा पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट है। 72,999 रुपये वाले गैलक्सी एस 22 की कीमत घटकर 54,999 रुपये हो चुकी है। इसके प्लस मॉडल पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। गैलक्सी एस21FE पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है।