टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल सैमसंग लगातार अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है और जल्द ही कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट चुकी हैं। Samsung Galaxy A23 और Galaxy A04 (Samsung Galaxy A23 and Galaxy A04) बहुत जल्द मोबाइल मार्केट में एंट्री लें सकते हैं, बस थोड़े इंतजार की जरूरत है। कुछ समय पहले ही Samsung Galaxy A23 और Galaxy A04 के डिजाइन और फीचर्स लीक हुए थे, जो दिखने में काफी आकर्षक है।
यह भी पढ़े… Oppo Reno 8 के साथ कंपनी का पहला टैबलेट आज भारत में होगा लॉन्च, इतनी होगी Oppo के नए स्मार्टफोन की कीमत
Samsung Galaxy A23 को प्रसिद्ध सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर देखा गया है। जिससे यह पता चल रहा है की स्मार्टफोन के कई स्टोरेज वेरिएन्ट लॉन्च होंगे। वहीं यह भी कहा जा रहा की ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। साथ ही यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगा। वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy A23 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर यूजर्स को एक अच्छा फोटोग्राफी अनुभव भी दे सकता है।
वहीं Samsung Galaxy A04s 5G की टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है और जल्द ही यह लॉन्च भी हो सकता है। साथ ही इसकी कीमत का खुलासा भी हो चुका है। हालांकि कंपनी ने ऑफ़िशियली अब तक इसकी घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं इसकी कीमत 10,000 रुपये से लेकर 11,000 रुपये तक हो सकती है। इसके 4जी और 5जी दोनों वेरिएन्ट आ सकते हैं। वहीं Samsung Galaxy A04s के अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 6.5 इंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि अब तक दोनों ही स्मार्टफोन के लॉन्च के तारीख की घोषणा नहीं हुई है।