8 अप्रैल को भारत में लॉन्च होंगे Samsung के 2 नए स्मार्टफोन, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म, जान लें फीचर्स और संभावित कीमत

Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G के इंडिया लॉन्च की घोषणा कंपनी ने कर दी है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं।

samsung new smartphone

Samsung New Smartphone: साउथ कोरियर कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है। Launch के तारीख की घोषणा भी हो चुकी है। 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G की एंट्री होगी। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर होगी।

कितनी होगी कीमत?

लॉन्च से पहले ही दोनों डिवाइस के फीचर्स और कीमत का खुलासा हो चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक गैलक्सी M55 की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये होगी। इसके तीन स्टोरेज वेरिएन्ट मिलेंगे। टॉप मॉडल 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये होगी। वहीं गैलक्सी M15 की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये होगी। टॉप मॉडल 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये होगी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"