Samsung Galaxy Unpacked 2024: सैमसंग ने गैलक्सी अनपैक्ड ईवेंट की घोषणा कर दी है। 17 जनवरी को 11:30 बजे (आईएसटी) ईवेंट का आयोजन हो रहा है। ब्रांड ने टीज़र जारी कर दिया है। इस दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज गैलक्सी एस24 से पर्दा हटेगा। इस लाइनअप का टॉप मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra है। बता दें कि डिवाइस लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है। टीज़र के जरिए ब्रांड ने Galaxy AI की घोषणा भी कर दी है।
बुकिंग और कीमत के बारे में
लॉन्च से पहले भारत में गैलक्सी S24 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहक सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फोन की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग पर 5000 रुपये का फायदा होगा। एक्सचेंज ऑफर और 5000 रुपये वेलकम वाउचर का लाभ मिलेगा। Galaxy S24 , Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra की बुकिंग के लिए आपको 1999 रुपये का भुगतान करना है। हालिया लीक के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत गैलक्सी एस23 के मुकाबले कम हो सकती है। साथ ही स्टैन्डर्ड और प्लस मॉडल का स्टॉक इस बार ज्यादा रहेगा।
सैमसंग गैलक्सी S24 अल्ट्रा की खासियत
लीक के मुताबिक सैमसंग गैलक्सी एस24 अल्ट्रा Qualcomm Snapdragon 8 Gen 8 चिपसेट से लैस होगा। साथ में Adreno 750 GPU, LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगा। 5000mAh बैटरी के साथ 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
हैंडसेट टाइटेनियम फ्रेम और इनबिल्ड S पेन के साथ आएगा। इसमें 6.8 इंच QHD प्लस डायनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 मिल सकता है। डिवाइस क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 200 मेगापिक्सल मेन कैमरा शामिल है। इसके अलावा IP68 रेटिंग और अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। यह गैलक्सी AI से भी लैस होगा।