टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों में से एक Samsung नई कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने कुछ समय पहले ही अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। अब एक बार फिर सैमसंग अपने नए प्रोजेक्ट के साथ आ चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरियन कंपनी डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा कार्यालय की वेबसाईट पर देखा गया है।
यह भी पढ़े… WhatsApp लाया है नया फीचर, यूजर्स कर पाएंगे अपनी पसंदीदा भाषा में App का इस्तेमाल, जानें कैसे
SamMobile ने कंपनी द्वारा नए डुअल स्मार्टफोन लाने का दावा किया है। बहुत जल्द यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में धूम मचा सकता है। डुअल स्क्रीन का मतलब फोल्डेबल नहीं है। इसमें दो स्क्रीन होंगे। कहा जा रहा है यह फ्लिप डिजाइन का होगा। हालांकि कंपनी ने खुल कर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपने नए डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन का काम शुरू की कर चुकी है। इस नए स्मार्टफोन में रियर यानि ट्रांसपैरेंट सेकेंडरी डिस्प्ले को जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़े…कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, मध्यप्रदेश में आज बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन शहरों में लगी ईंधन की कीमतों में आग!
इस महीने की शुरुआत में ही Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को भारत में लॉन्च किया था। दोनों ही स्मार्टफोन की डिजाइन लोगों को खूब पसंद भी आ रही है। बता दें की Samsung Galaxy Z Fold 4 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 12 One UI 4.1.1 पर आधारित है।