Upcoming Smartphones: मार्केट में OnePlus 11 की एंट्री होने वाली है। इसका इंतजार लंबे समय से था। यह स्मार्टफोन कई महीनों से सुर्खियों बटोर रहा है। यदि आप भी इस सीरीज का वेट कर रहे हैं, तो आपके के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। जी हाँ, लॉन्च की तारीख का खुलासा हो चुका है। हालांकि इससे पहले फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। इतना ही नहीं इसकी डिजाइन भी सामने आ चुकी है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी के इसका एक टीज़र जारी किया था। जिसमें इसके मैट फिनिश और आकर्षक डिजाइन की एक झलक सामने आई थी। लोगों को इसका डिजाइन बहुत भा रहा है। कई लोग इसे ब्यूटीफुल भी बता रहे हैं।
स्मार्टफोन की कीमत
आपको बता दें कि वनप्लस 11 सीरीज की लॉन्चिंग 7 फरवरी को होगी। इस सीरीज में वनप्लस 11R भी शामिल है। हाल ही में OnePlus 11 की कीमत का खुलासा भी हुआ है, जो वनप्लस 10 प्रो से सस्ता बताया जा रहा है। इसकी कीमत 55,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं 11R का प्राइस 50,000 रुपये से कम हो सकता है।
OnePlus 11 के फीचर्स
अब बात स्मार्टफोन के फीचर्स की करें तो वनप्लस 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज मिलेगा। इतना ही नहीं हैंडसेट में 4,870mAh की बैटरी और 100W की फास्ट चार्जिंग सुविधा मिल सकती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। एंड्रॉयड 13 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ मिल सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल सकता है।