Vivo Foldable Smartphone: हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वीवो अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। जिसका नाम “Vivo X Fold 3 Pro” है। जल्द ही यह चीन में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पेशकश से पहले ही लीक हो चुके हैं। लाइनअप में X Fold 3 और X Fold 3 Pro शामिल है।
प्रोसेसर और डिस्प्ले
चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होगा। इसमें LTPO इंटरनल स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। यह पिछले मॉडल फोल्ड 2 से पतला और हल्का होगा। स्मार्टफोन में सिंगल प्वाइंट अल्ट्रा सोनिक अंदर स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
कैमरा और चार्जिंग सपोर्ट
डिवाइस में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप कैमरा मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), एक पेरीस्कोप कैमरा और एक अल्ट्रा वाइड स्नैपर मिल सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में सोनी LYT-900 कैमरा सेंसर मिल सकता है।
साथ में लॉन्च होगा नया टैबलेट
वीवो का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo Pad 3 के साथ लॉन्च होगा। टैबलेट Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। दोनों डिवाइस की लॉन्चिंग चीन में वर्ष 2024 के पहली तिमाही में हो सकती है। उम्मीद है कि हैंडसेट से जुड़ी अन्य जानकारी जल्द ही सामने आएगी। ब्रांड से डिवाइस को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है।