Xiaomi 14 Series Launch Date: शाओमी ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहा है “शाओमी 14 सीरीज” को MWC ईवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। लॉन्च की तारीख से ब्रांड ने पर्दा हटा दिया है।25 जनवरी को यह मार्केट में दस्तक देगा।
प्रो और अल्ट्रा मॉडल लॉन्च होगा या नहीं, इस बारे में कोई भी अपडेट नहीं आई है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। डिजाइन भी छुपी नहीं है। स्मार्टफोन पावरफुल कैमरा के साथ बाजार में एंट्री ले सकता है। भारत में इसके लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि डिवाइस को बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।
प्रोसेसर
Xiaomi 14 सीरीज लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 से लैस होगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ था। फोन की पेशकश घरेलू बाजार चीन में पहले ही चुकी है।
स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी 14 का ग्लोबल मॉडल 6.36 इंच 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। वहीं अल्ट्रा मॉडल 2k ITPO AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा। इसके सभी मॉडल IP68 रेटिंग से लैस होंगे, जो डिवाइस को पानी और गंदगी से बचाने में मदद करेगा। शाओमी 14 में 4610mAh बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है।
कैमरा
फोन में 50 मेगापिक्सल (OIS सपोर्ट) प्राइमेरी कैमरा के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो रियर कैमरा सेंसर मिलेगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल OV32B कैमरा मिलेगा। वहीं अल्ट्रा मॉडल में 50MP+50MP+50MP+50MP कैमरा मिल सकता है।