WhatsApp New Feature: यूजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए व्हाट्सऐप नए-नए फीचर्स और अपडेट्स लाता रहता है। मंगलवार यानि आज मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने एक नए फीचर्स की घोषणा कर दी है। अब यूजर्स एक साथ एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट से चार स्मार्टफोन्स में लॉग-इन कर पाएंगे।

इस फीचर की चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है, लेकिन मेटा ने अब इसे रॉलआउट भी कर दिया है। व्हाट्सऐप अकाउंट से लिंक्ड चारों डिवाइसेस को अलग-अलग इस्तेमाल भी किया जा सकता है। खास बात यह है कि प्राइमरी डिवाइस में नेटवर्क उपलब्ध ना होने पर भी अन्य डिवाइसेस में अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है। मैसेज भी रीसीव होते रहेंगे। हालांकि अधिक समय तक यदि प्राइमरी डिवाइस लॉग आउट रहता है, तो बाकी डिवाइसेस में खुद ही व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा। यह नियम पहले भी डेस्कटॉप पर लागू था।
दूसरे डिवाइस पर Log In करने के लिए यूजर्स को सेकन्डेरी फोन पर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद प्राइमरी फोन पर भेजे गए OTP को दर्ज करने के बाद अकाउंट लॉग-इन हो जाएगा। इसके अलावा कोड को स्कैन करके भी दूसरे फोन को एक ही अकाउंट से जोड़ा जा सकता है। iOS और एंड्रॉयड दोनों ही डिवाइस पर यह फीचर उपलब्ध होगा।