Twitter Updates: ट्विटर पर जल्द ही नया अपडेट आने वाला है, जिसकी घोषणा सोमवार को Elon Musk ने कर दी है। इस नए अपडेट के जरिए डीएम भेजने की क्षमता सीमित हो जाएगी। केवल ब्लू यूजर्स को ही नॉन-फॉलोअर्स को डीएम भेजने की अनुमति होगी।
एक ट्विटर यूजर के पोस्ट किया, “मेरे DMs अभी बॉट सेंट्रल बन चुके हैं। यह कभी खराब नहीं था।” जिसपर @TitterDaily ने कहा, “आने वाले सप्ताह में आपका डीएम स्पैम काफी कम हो जाएगा।” आगे कहा, ” ट्विटर उन लोगों को नॉन-फॉलोअर्स को डीएम भेजने की क्षमता को केवल वेरीफाइड यूजर्स तक सीमित करने पर काम कर रहा है। यह ग्रुप चैट भी लागू होगा। यह DM बॉट स्पैम को लगभग खत्म कर देगा।”
एलॉन मस्क ने @TitterDaily के पोस्ट पर रिप्लाइ करते हुए नए अपडेट को कन्फर्म किया है। नया अपडेट इस सप्ताह में कभी भी प्रभावी हो सकता है। मस्क के ट्वीट किया, “उम्मीद है कि इस सप्ताह अपडेट जारी किया जाएगा। मैंने कई बार कहा है कि AI बॉट्स के बीच अंतर करना लगातार मुश्किल होता जा रहा है। अब ऐसा करना जल्द ही असंभव हो जाएगा। केवल वैसे सोशल नेटवर्क्स सर्वाइव कर पाएंगे, जिसमें वेरीफिकेशन की जरूरत होगी।”
कई यूजर्स के मस्क के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही उन्होनें कहा था कि ट्विटर जल्द ही प्लेटफ़ॉर्म पर क्रीऐटर्स को उनके जवाबों में दिए एड्स के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अन्य कई नए अपडेट्स आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ Meta ट्विटर को टक्कर देने वाला ऐप लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है।
Hopefully releasing the update this week.
As I’ve said many times, it is increasingly difficult to distinguish between AI bots. Soon, it will be impossible.
The only “social networks” that survive will be those that require verification. The payment system is a means of…
— Elon Musk (@elonmusk) June 11, 2023