AI के जरिए अब WhatsApp में कर सकेंगे फोटो एडिट, कंपनी ने शेयर की जानकारी, जल्द आ रहा नया फीचर

WhatsApp AI Feature: अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा नए नए फीचर लेकर आता है। अभी हाल ही में कंपनी ने स्टेटस अपडेट फीचर को लेकर जानकारी दी थी। अब कंपनी ने बताया कि वो वॉट्सऐप के यूजर्स को एक और फीचर देने जा रहा है। जिसकी मदद से आप फोटो को एआई की मदद से तैयार कर सकेंगे।

WhatsApp AI Feature: मेटा अपने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए आए दिन कोई ना कोई अपडेट लेकर आती है। जिससे यूजर का एक्सपीरियंस पहले से भी कहीं बेहतर हो। इसी बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही स्टेटस अपडेट नाम का फीचर लेकर आयी थी। एक बार फिर से कंपनी ने वॉट्सऐप के लिए नया फीचर लाने के लिए सोचा है। कंपनी नया एआई फीचर लेकर आ रही है। जिसकी मदद से आप अब फोटो को एआई की मदद से एडिट कर सकते है। आइए जानते है क्या है ये नया एआई फीचर।

कंपनी ने शेयर की जानकारी

मेटा ने वॉट्सऐप के लिए एक नया एआई फीचर पेश किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने WABetaInfo को दी है। WABetaInfo ने कंपनी के नए फीचर की जानकारी दी है। उसने वॉट्सऐप के इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिससे साफ पता चलता है कि कंपनी वॉट्सऐप में इन-ऐप एआई एडिटिंग टूल दे रही है। इसके साथ ही इसमें बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपेंड जैसे एआई टूल भी शामिल है।

क्या खास है इस फीचर में

कंपनी ने बताया कि ये एआई टूल आपके इमेज एडिटिंग को आसान करने के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से वॉट्सऐप यूजर्स अपने फोटो के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है। इसके साथ ही फोटो को रिसाइज करने का ऑप्शन भी आपको मिलेगा। जिससे फोटो का एक शानदार लुक देखने को मिलेगा। साथ ही इस नए फीचर के साथ यूजर अब एआई का इस्तेमाल अपने वॉट्सऐप में फोटो एडिट के लिए कर सकते है।

यूजर के लिए जल्द होगा रोलआउट

कंपनी ने बताया कि अभी इस नए फीचर का टेस्टिंग मोड चल रहा है। जैसे ही ये पूरा होगा कंपनी इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगी। इस नए अपडेट को आप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.7.6 में चेक कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही स्टेटस से जुड़ा फीचर लेकर आयी है। इस फीचर की मदद से अब यूजर अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर एक मिनट तक का वीडियो शेयर कर सकेंगे।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News