WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप इन दिनों कई फीचर्स पर काम कर रहा है। जिसमें से एक ऑफिशियल चैट सपोर्ट फीचर है। पिछले महीने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर चैनल फीचर रोल आउट किया गया है। वहीं चैट लॉक, एडिटिंग और अन्य फीचर्स मिलने वाले हैं। प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाने के लिए मेटा के अंतर्गत आने वाला मैसेजिंग ऐप Chat Support को रोल आउट करने जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स को ऐप से संबंधित ट्रिक्स और टिप्स की जानकारी मिलेगी।
इस सुविधा के माध्यम यूजर्स ऐप से ही व्हाट्सऐप से संपर्क कर पाएंगे। WaBetaInfo के मुताबिक बीटा टेस्टर्स के लिए एंड्रॉयड 2.23.15.10 अपडेट को शुरू किया गया है। व्हाट्सऐप ने ऑफिशियल चैट के इंटरफेस में भी बदलाव किया गया है। इतना ही नहीं यूजर्स इस चैट सपोर्ट को ब्लॉक और Archive भी कर सकते हैं। ।
फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। अब तक इसे कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही यह फीचर सभी स्टेबल iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने in-app-chat सपोर्ट फीचर को की विंडोज बीटा यूजर्स के लिए पेश किया था।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.15.10: what’s new?
WhatsApp is widely rolling out an official chat where to get tips and tricks, and it’s available to more users starting today!https://t.co/SVdBIuw54B pic.twitter.com/5TNMiBVfJ8
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 14, 2023