टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। वनप्लस ने भारत में अपना नया सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। यह भारत में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का सबसे सस्ता फोन है। इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री अमेजन के अलावा रिटेल स्टोर से 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी।
यह भी पढ़े…Government Job 2022 : कोर्ट में 133 पदों पर निकली भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता
स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भारत में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में AI सपोर्ट के साथ तीन रियर कैमरे भी दिए गए हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 है। इसकी 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है।
यह भी पढ़े…जानिए, ट्विटर को कितना हुआ मुनाफा, यूजर्स की संख्या में कितनी हुई वृद्धि
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 30 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी। फोन का वजन 195 ग्राम है।OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।