Robovac G20 Hybrid Robot Cleaner : घर का काम करने के बारे में सुनकर ही आधे लोग तो यूं ही थक जाते हैं। दरअसल घर का काम बेहद थकावट भरा होता है। ऐसे में अगर घर के काम के लिए काम वाली बाई रखते हैं तो उनके भी काफी ज्यादा नाटक उठाने पड़ते हैं। वह अपनी मर्जी से ही काम करती है। अगर हम उन्हें बोले कि ऐसा करना है तो वह सुनती नहीं है।
अगर सुनती भी है तो अगले दिन से वैसा ही करती हैं जैसा उन्हें ठीक लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी कामवाली बाई से और घर के काम करने से परेशान हैं तो अब आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है। जी हां, घर का काम करने के लिए भारत में एक रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर लॉन्च किया गया है।
इन उपायों से दूर करें अपना Bad Luck, होंगे ये गजब फायदे
जानकारी के मुताबिक, Anker के Eufy द्वारा रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर, RoboVac G20 हाइब्रिड को भारत में लॉन्च किया गया है। ये रोबोटिक वेक्यूम एक आवाज में घर को चमका देता है। आपको बता दें, इस रोबोटिक वेक्यूम में टू इन वन स्वीप एंड मॉप’ फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से आपके घर में झाड़ू के साथ-साथ पोछा लगाने का काम भी ये रोबोटिक वेक्यूम कर सकेगा। इस रोबोटिक वेक्यूम को आप 23999 रुपए में खरीद सकते हैं। अभी ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अवेलेबल है।
सिर्फ एक आवाज में चमचम आएगा आपका घर –
आपको बता दे, रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर 2500pa के सेक्शन पावर, 4 सक्शन मोड, एयर फ्लो और डायनामिक नेविगेशन कैपेबिलिटी जैसे फीचर से लैस है। ये वैक्यूम क्लीनर बिना आवाज के और काफी शांति से काम पूरा करता है। इसमें सिर्फ एक आवाज लगाने की जरूरत होती है एक आवास पर यह काम करना शुरू कर देता है।
इस वेक्यूम क्लीनर में ये खासियत है कि ये खुद समझ जाता है कि कहां ज्यादा वेक्यूमिंग पावर का इस्तेमाल करना है और कहां पर कम। इतना ही नहीं ये डस्ट बॉक्स का भी बेहद अच्छे से प्रयोग करता है। इस रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर में AI Map 2.0 तकनीक दी गई है जो क्लीनिंग एरिया को ढूंढने और उसे साफ करने में सहायता करती है। इतना ही नहीं इस डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा भी काम आते हैं।