अगर आपके फोन में दिख रहे है ये साइन, तो समझ लीजिए हैक हो गया है आपका डिवाइस

Updated on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। जैसे-जैसे स्मार्टफोन्स के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है, वैसे-वैसे ही साइबर अपराधों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अक्सर साइबर अपराधों को हैकिंग के जरिये अंजाम दिया जाता है। दरअसल, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टेबलेट में अनधिकृत तरीके से घुसकर एक्सेस करने को हैकिंग कहा जाता है। ये आजकल कुछ ज्यादा ही आम हो गया है। हैकर्स फोन से निजी जानकारी के साथ-साथ आपके बैंक अकाउंट तक को खाली कर देते है। हालांकि, ये कैसे किया जाता है इसके तो अलग-अलग तरीके है। लेकिन इस बचने के लिए कुछ जानकारियां है, जिससें पता चल जाता हैं कि आपका डिवाइस हैक हो गया है।

आइये एक नजर डालते है इन संकेतो पर, जिस से पता चल जाता है कि आपका फोन हैक हो चुका है –

फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है

इसे हैकिंग का टेस्ट नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह एक लक्षण जरूर है। मालवेयर या फ्रॉड एप की वजह से आपके फोन की बैटरी सामान्य स्थिति से ज्यादा तेजी से खत्म होगी क्योंकि ये ऐप बंद या लॉक होने के बाद भी एक्टिव रहते है, जो आपका डेटा चुरा रहे होते हैं, इसलिए बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।

ये भी पढ़े … रोमांटिक डेट पर साथ दिखे शुभमन गिल और सारा अली खान! ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़

हैंडसेट का धीमा हो जाना

स्मार्टफोन्स का लेग करना (रुक-रुक चलना) एक आम समस्या है, लेकिन इसे नजरअंदाज ना करें क्योंकि स्मार्टफोन्स हैकिंग की वजह से भी स्लो हो जाते है। इस दौरान हैकर मालवेयर या वायरस इजेक्ट कर यूजर को उसके मनमुताबिक काम करने से रोकता है क्योंकि वह खुद उसे ऑपरेट कर रहा होता है।

ऑनलाइन खातों की जांच करें

अगर आपको बार-बार कई अकाउंट लॉगइन मैसेज आने लगते हैं तो आपका फोन हैकिंग का शिकार हो सकता है। ऐसे में अपने पेमेंट ऐप के अलावा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी चेक करें। अगर आपको किसी संदिग्ध लॉगिन की जानकारी मिलती है, तो समझ लें कि किसी ने फोन हैक कर लिया है।

ये भी पढ़े … बस 5 सेकंड की देरी से मौत में बदल सकती थी जिंदगी, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन से ऐसे बचा शख्स

अनजान कॉल और एसएमएस भी एक संकेत हो सकते हैं

हैकर्स कभी-कभी ट्रोजन मैसेज के जरिए भी इजेक्ट कर देते है। इसके अलावा हैकर्स आपके नजदीकी फोन को भी हैक कर सकते हैं, जिससे वे आपका डेटा चुरा सकते हैं। इसलिए किसी भी एसएमएस या सोशल मीडिया मैसेज में आने वाले लिंक पर सोच-समझकर क्लिक करें।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News