नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । आज यानी 2 फरवरी 2022 को स्पेस-एक्स अपने नए मिशन को लांच करने की तैयारी में जुटा हुआ है। दरअसल स्पेस-एक्स द्वारा ट्वीट कर के अपने नए मिशन की लॉन्चिंग की जानकारी लोगों से साझा की।गई है । सन्देश के मुताबिक़ FALCON-9 का NROL-87 लांच होने के लिए तैयार है और अब कुछ ही देर में उसे खुले गगन में लॉन्च करने की तैयारी में स्पेसएक्स की टीम जुटी है ।
Falcon 9 vertical on the pad at Vandenberg Space Force Base ahead of launch of NROL-87 → https://t.co/bJFjLCzWdK pic.twitter.com/j544k8PTeH
— SpaceX (@SpaceX) February 2, 2022
कैलिफोर्निया में वेंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स ईस्ट (SLC-4E) के कक्षा में , NROL-87 के फाल्कन 9 का प्रक्षेपण Space-X द्वारा लक्षित किया जा रहा है । इसी के साथ तात्कालिक लॉन्च विंडो 12: 8 p.m (20:18UTC) , और एक बैकअप अवसर भी 3 फरवरी को दोपहर 12:18 बजे उपलब्ध होगा । तो वहीं PST (20:18 UTC) चरण पृथक्करण के बाद, Falcon 9 का पहला चरण वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स में लैंडिंग ज़ोन 4 पर उतारा जाएगा । इस मिशन का लाइव वेबकास्ट लिफ्टटॉफ से लगभग 15 मिनट पहले शुरू होगा।
यह भी पढ़े … सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता को चुनौती देने वाले विधायक से हाईकोर्ट का सवाल
तो वही गुरुवार को स्पेस एक्स FALCON-9 के स्टारलिंक सैटेलाइट को धरती की सतह से अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारियों में भी जुटा है । बता दें कि , इस मिशन को फ्लोरिडा ( Florida ) के Kennedy Space Centre में लॉन्च किया जाएगा।।