NROL –87 को लॉन्च करने की तैयारी में है स्पेस एक्स , देखें शुभारंभ का लाइव प्रसारण

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । आज यानी 2 फरवरी 2022 को स्पेस-एक्स अपने नए मिशन को लांच करने की तैयारी में जुटा हुआ है। दरअसल स्पेस-एक्स द्वारा ट्वीट कर के अपने नए मिशन की लॉन्चिंग की जानकारी लोगों से साझा की।गई है ।  सन्देश के मुताबिक़ FALCON-9  का NROL-87 लांच होने के लिए तैयार है और अब कुछ ही देर में उसे खुले गगन में लॉन्च करने की तैयारी में स्पेसएक्स की टीम  जुटी है ।

 

कैलिफोर्निया में वेंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स ईस्ट (SLC-4E) के कक्षा में , NROL-87 के फाल्कन 9 का प्रक्षेपण Space-X द्वारा लक्षित किया जा रहा है । इसी के साथ तात्कालिक लॉन्च विंडो 12: 8 p.m (20:18UTC) , और एक बैकअप अवसर भी 3 फरवरी को दोपहर 12:18 बजे उपलब्ध होगा । तो वहीं PST (20:18 UTC) चरण पृथक्करण के बाद, Falcon 9 का पहला चरण वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स में लैंडिंग ज़ोन 4 पर उतारा जाएगा । इस मिशन का लाइव वेबकास्ट लिफ्टटॉफ से लगभग 15 मिनट पहले शुरू होगा।

यह भी पढ़े … सूर्य नमस्कार की अनिवार्यता को चुनौती देने वाले विधायक से हाईकोर्ट का सवाल

तो वही गुरुवार को स्पेस एक्स FALCON-9 के स्टारलिंक सैटेलाइट को धरती की सतह से अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारियों में भी जुटा है । बता दें कि , इस मिशन को फ्लोरिडा ( Florida ) के Kennedy Space Centre में लॉन्च किया जाएगा।।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News