MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

IRCTC अकाउंट से फटाफट लिंक कर लें आधार, वरना बुक नहीं कर पाएंगे तत्काल टिकट, प्रोसेस बेहद आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं, जो 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे। आधार सत्यापन अनिवार्य होगा। इससे सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ेगी। आइए जानें कैसे आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें?
IRCTC अकाउंट से फटाफट लिंक कर लें आधार, वरना बुक नहीं कर पाएंगे तत्काल टिकट, प्रोसेस बेहद आसान, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

रेलवे ने तत्काल टिकट से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार का लिंक होना अनिवार्य होगा। यह कदम टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है। इससे सुरक्षा भी बढ़ेगी। सिस्टम में अनौपचारिक दलालों द्वारा होने वाले गलत इस्तेमाल पर भी रोक लगेगी। एजेंट्स पर कुछ पाबंदिया भी लगाई गई हैं। इससे जरूरतमंद पैसेंजर्स को टिकट मिल पाएगा।

नए नियम जुलाई में लागू होंगे। आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से पंजीकृत करने वाले यात्रियों को ही तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक करने की अनुमति होगी। इसलिए ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को सही समय पर यह काम पूरा करने की सलाह दी जाती है। ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो। इसके लिए एक एक्टिव आईआरसीटीसी अकाउंट और 12 डिजित आधार नंबर या वर्चुअल आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसके आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना, इसपर ओटीपी प्राप्त होगा।

IRCTC अकाउंट और आधार को लिंक करने के लिए स्टेप्स 

  • सबसे फ्लर आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
  • “My Account” पेज पर जाकर “ऑथेन्टिकेट यूजर” के ऑप्शन को चुनें।
  • आधार नंबर दर्ज करें। विवरण को सत्यापित करें।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगी।
  • सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद स्क्रीन पर “सफल आधार सत्यापन” का मैसेज दिखेगा।
  • तत्काल टिकट बुकिंग को फास्ट बनाने के लिए मास्टर लिस्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए लिए माय प्रोफाइल के ऑप्शन में जाकर “मास्टर लिस्ट” के विकल्प को चुनें। आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें।

क्या हैं नए नियम और कब होंगे लागू?

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो बदलाव किए हैं। 1 जुलाई से आधार नंबर को आईआरसीटीसी अकाउंट से जोड़ने वाले यात्री ही इसकी बुकिंग कर पाएंगे। 15 जुलाई से आधार अत्यापित यूजर्स को प्रत्येक तत्काल टिकट के लिए ओटीपी आधारित सत्यापन करना होना। इससे सिक्योरिटी की लेयर बढ़ेगी। पता चलेगा कि बुकिंग असली अकाउंट होल्डर्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं पहले 30 मिनट तक आईआरसीटीसी एजेंट को तत्काल टिकट बुक करने से रोका जाएगा।