Tech News: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। साइबर क्राइम पर काबू पाने के लिए भारतीय टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। 15 अप्रैल यानि सोमवार से कॉलिंग से जुड़ी एक सर्विस बंद होने जा रही है, जो विभाग के आगामी आदेश तक बंद ही रहेगा।
DoT ने जारी किया इस सर्विस को बंद करने का आदेश
दरअसल, DoT ने मोबाइल फोन के सभी प्रकार के USSD आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को बंद करने का निर्णय लिया है। अब यूजर्स को Call Forward करने के लिए अलग और नए विकल्प दिए जाएंगे। इस संबंध में सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश भी जारी किया किया है। विभाग के मुताबिक यूएसएसडी कॉल फॉरवर्डिंग के दौरान कुछ गलत गतिविधियों को देखा गया है। इसलिए इसे बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
क्या है USSD कॉल फॉरवर्डिंग?
यूएसएसडी कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस के तहत एक खास कोड जैसे कि *121# या *#99# या *401# को डालकर जरूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आम तौर पर इस सेवा का उपयोग IMEI नंबर जानने या मोबाइल डेटा से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए किया जाता है। इस सुविधा के जरिए इनकमिंग कॉल को एक नंबर से दूसरे नंबर पर रिडायरेक्ट किया जा सकता है।