ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। कार निर्माण के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा (Tata Motors) अपनी पेट्रोल डीजल गाड़ियों के बाद इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी फेमस है। कंपनी जल्दी ही अपनी नई कार लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Tata Tiago EV रखा गया है। कंपनी का दावा है कि ये अब तक की देश की सांसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। रिपोर्ट के मुताबिक 28 सितम्बर को इसकी लॉन्चिंग हो सकती है।
Tata Tiago EV में बहुत कुछ है खास
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की Tata Tiago EV में वन पैडल ड्राइव तकनीक (One Pedal Technique) है , यानि आप एक पैर से कार चला सकते हैं, जैसे ही पैडल से पैर हटेगा गाड़ी ब्रेक करने लगेगी और बैटरी रिचार्ज होने लगेगी यानि वन पैडल ड्राइव तकनीक से आप रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कार में कंपनी ने क्रूज मोड फीचर भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें – SP का बड़ा एक्शन , टीआई सहित सात पुलिसकर्मी निलंबित, ये है पूरा मामला
इस मामले में देश की पहली हैचबैक कार
Tata Tiago EV ऐसी हली हैचबैक कार होगी, जो पेट्रोल और सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक अवतार में भी आने जा रही है। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने जनवरी 2022 में टियागो का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया था। इस महीने की शुरुआत में, Tata Motors ने आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड ईवी डे (9 सितंबर) के मौके पर Tiago EV का ऐलान किया था।