साल 2022 में टेक सेक्टर हुए ये 5 बड़े बदलाव, नए साल के लिए भी हो जाइए तैयार, यहाँ जानें

Changes In Tech Sector: साल 2022 टेक्नोलॉजी की दुनिया के लिए बहुत खास रहा। कई बड़े बदलाव नजर आए। स्मार्टफोन्स में ऐसे फीचर्स देखने को मिले, जिसे शायद कुछ साल पहले सोचना मुश्किल होता। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी कुछ कम नहीं रहा। इंस्टाग्राम, WhatsApp और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म में भी कई बदलाव हुए। इतना ही नहीं टेक सेक्टर में भारत भी अपनी नई पहचान पूरी दुनिया के बीच बनाने में सफल रहा। जिसमें से सबसे बड़ी उपलब्धि 5जी सेवाएं और UPI को ग्लोबल पहचान दिलाना था। इतना ही नहीं सरकार ने ई-रुपया भी लॉन्च किया, जो किसी क्रांति से कम नहीं है।

सिंगल चार्जर का नियम लागू

यूरोपियन यूनियन ने साल 2022 में मोबाइल डिवाइसेज के लिए सिंगल चार्जर का नियम लागू किया हसो। जिसके लिए यूएसबी टाइप सी के उत्पादन पर मंजूरी की मुहर भी लगाई गई। जिसके लिए एक तस्त फोर्स को भी गठित किया गया। यूनिवर्सल चार्जिंग पोर्ट के नियम लागू होने ही संभावनाएं भी बढ़ चुकी है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"