MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

आप भी Instagram और YouTube पर वीडियो डालने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो आपका भी अकाउंट हो जाएगा बंद

Written by:Ronak Namdev
आपको भी Instagram और Youtube पर वीडियो अपलोड करने से पहले ये जरूरी बातें जान लेना चाहिए। वरना आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है। चलिए जानते हैं ये जरूरी बातें।
आप भी Instagram और YouTube पर वीडियो डालने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो आपका भी अकाउंट हो जाएगा बंद

आज के समय में इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो अपलोड करना आम बात हो गई है। लोग ना सिर्फ अपना टैलेंट दिखाते हैं बल्कि इन प्लेटफॉर्म्स से अच्छी कमाई भी करते हैं लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देती हैं। अगर आप भी वीडियो बनाकर इंस्टा या यूट्यूब पर डालते हैं, तो कुछ जरूरी नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है।

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कंटेंट को लेकर काफी सख्त हो गए हैं। अगर आपने किसी का गाना, फिल्म का क्लिप या किसी दूसरे का वीडियो बिना इजाजत के इस्तेमाल किया, तो आपके अकाउंट पर स्ट्राइक लग सकती है या वीडियो डिलीट हो सकता है। बार-बार ऐसा करने पर अकाउंट भी सस्पेंड हो सकता है। साथ ही, कोई भी ऐसा कंटेंट न डालें जिससे धर्म, जाति या समाज से जुड़ी भावनाएं आहत हों। सोशल मीडिया कंपनियां अब हेट स्पीच, गाली-गलौज या हिंसा भड़काने वाले वीडियो पर तुरंत एक्शन लेती हैं।

फेक न्यूज फैलाने से हो सकती है बड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज बहुत तेजी से फैलती है और इसका असर काफी बड़ा हो सकता है. अगर आप हेल्थ टिप्स, न्यूज या किसी संवेदनशील मुद्दे पर वीडियो बना रहे हैं, तो उसमें दी जा रही जानकारी की सच्चाई की पूरी जांच करना जरूरी है। गलत या भ्रामक जानकारी फैलाने पर न सिर्फ आपका वीडियो हटाया जा सकता है, बल्कि अकाउंट पर भी कार्रवाई हो सकती है। खासतौर पर हेल्थ से जुड़े कंटेंट पर यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों ही प्लेटफॉर्म्स काफी सख्त हो चुके हैं। इसलिए किसी भी टॉपिक पर कंटेंट डालने से पहले भरोसेमंद स्रोत से फैक्ट चेक जरूर करें।

अश्लील या हिंसक कंटेंट

इसके अलाव इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता जैसी सामग्री को सख्ती से बैन किया गया है। अगर आप इस तरह का कोई वीडियो पोस्ट करते हैं तो बिना किसी चेतावनी के आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है। वहीं अगर वीडियो में हिंसा या परेशान करने वाले दृश्य हैं, तो उसे डालने से पहले कंटेंट वॉर्निंग देना बेहद जरूरी है। इससे न केवल दर्शकों को सचेत किया जाता है बल्कि प्लेटफॉर्म की गाइडलाइंस का भी पालन होता है। बिना वॉर्निंग ऐसे वीडियो डालने पर वीडियो तो हटेगा ही, साथ ही अकाउंट को भी खतरा हो सकता है।