₹10 से भी कम के खर्च में 100 किलोमीटर चलेगी यह electric bike, जाने इसकी कीमत

Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल के बढ़ते दाम आज के समय में मोटरसाइकिल खरीदने से ज्यादा चिंता विषय है। एक आम नागरिक जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर bike के लिए भारी रकम खर्च तो कर सकता है, लेकिन हर रोज पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने उनको मुश्किल में डाल रखा है। इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए आम जनता electric vehicles की तरफ तेजी से रुख कर रही हैं।

यह भी पढ़े – इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने से पहले एक बार फिर सोच लें, दूसरी बार फटा इस कंपनी का स्कूटर

इस समय बाजार में कई ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की पेशकश में लगी हुई हैं, ख़ासकर two wheeler segment में तो इनकी भरमार सी आ चुकी है। जहां एक तरफ बड़ी कंपनियां इस segment में नए मॉडल्स लेकर आ रही है, वहीँ start up करने वाली नयी कंपनियां इस दौड़ में अब पीछे नहीं हैं। हैदराबाद बेस्ड स्टार्टअप Automobile प्राइवेट लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 इसकी शुरुआती कीमत 74,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। आप मात्र 999 रुपए में ही इसकी प्री-बुकिंग भी कर सकते है।

यह भी पढ़े – इस bike की डिमांड इतनी ज्यादा की Pulsar, Shine और Classic 350 भी कहीं नहीं लग रही

ये देश की सबसे कम दर की रेसर इलेक्ट्रिक बाइक है, जो कि कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरे देश में उपलब्ध की जा रही है। इस बाइक में पोर्टेबल लिथियम-आईऑन बैटरी का प्रयोग किया गया है, जिसे फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है।इस बाइक में मौजूद बैटरी पर 2 साल की वारंटी है, जिसका वज़न 6 किलोग्राम है और इसे फुल चार्ज करने के लिए महज 1 यूनिट बिजली खर्च होती है। यानी इसे फुल चार्ज करने में आपको केवल 6 से 7 रुपये खर्च करने होंगे। यानी यह बाइक 10 रुपये के भीतर आपको 100 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इस बाइक की विशेषता है कि इसको चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत भी नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, इस बाइक की टॉप स्पीड बहुत कम है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News