टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आपने किसको जरूरी मेल भेजा है कुछ दिन बीत गए लेकिन उस मेल का जवाब नहीं आया, अब आप ये जानने के लिए बेताब हैं कि आपका मेल किसी ने पढ़ा या नहीं, और पढ़ा तो कब कब किसने पढ़ा, ये कोई वॉट्सएप चैट तो है नहीं कि रिसिवर के मैसेज पढ़ते ही टिक का निशान नीला हो जाएगा या मैसेज इंफो में जाकर आप जान लेंगे कि किन ने वो मैसेज पढ़ लिया है, लेकिन एक तरीका है जिससे आप जान सकते हैं कि आपका मेल कब कब किस किस ने पढ़ा जवाब देना न देना तो उनके हाथ में है लेकिन आप ये जान कर तसल्ली कर सकते हैं कि आपका मेल पढ़ लिया गया है। इसके लिए आपको मेल ट्रैक एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद जीमेल से किए गए मेल से जुड़ी कई इंफरमेशन आप हासिल कर सकेंगे।
यह भी पढ़े…भूलकर भी ना दुखाए इन राशियों का दिल, आसानी से नहीं करती है माफ, जाने आप हैं इनमें शामिल
कैसे करें इंस्टॉल?
आपको अपने फोन पर गूगल ओपन करना है यहां आप टाइप कीजिए मेल ट्रैक एक्सटेंशन इसके बाद आप एड टू क्रोम बटन पर क्लिक कर दें, इसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें सवाल होगा कि क्या आप ये एक्सटेंशन जोड़ना चाहते हैं, इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आप को गूगल अकाउंट एड करने के लिए कहा जाएगा अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट आपस में लिंक हैं तो आपको वो ईमेल आईडी चुननी होगी जिस पर आप मेल ट्रैक करना चाहते हैं, जैसे ही आप वो ईमेल चुनेंगे आपके पास अलाउ करने का सवाल आएगा अपने पीसी या लैपटॉप से आप एलाउ कर दें अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़े…घुंघराले बाल हैं तो न करें ये गलती, ज्यादा फ्रिजी दिखेंगे बाल
क्या है प्राइवेसी की शर्तें और डेटा कलेक्शन
=> मेल ट्रैक के ऑफिशियल पेज पर ही ये दावा नजर आएगा कि ये सर्विस जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन के अनुसार ही है, यानि ये पेज ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए बने सख्त नियमों में से एक का पालन कर रहा है ये इस बात का संकेत है कि आपका डेटा सेफ ही रहेगा।
=> हालांकि ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि ये सर्विस एक्टिवेट कर आप उसे अपने जीमेल अकाउंट का पूरा एक्सेस दे रहे हैं गूगल ये वार्निंग भी देता ही है कि ये सर्विस आपके मेल पढ़ सकती है नए मेल लिख भी सकती है कुछ मेल्स हटाने में भी ये सक्षम है और उनका लेबल भी बदल सकती है।
=. गूगल की चेतावनी से उलट कंपनी ये दावा करती है कि आपके मेल न तो कोई और पढ़ेगा न इस सर्विस के इस्तेमाल से मेल भेजे जाएंगे या उसका कंटेंट शेयर होगा।
यह भी पढ़े…MP News : किशोरों के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश ने हासिल की उपलब्धि, शिवराज ने दी बधाई
ट्रैक्ड ईमेल भेजने का तरीका
>>प्राइवेसी पॉलिसी समझने के बाद जब आप ट्रैक्ड ईमेल भेजने का फैसला कर लें तब इस तरीके को फॉलो करें।
>>जीमेल ऑपन करने के बाद पूरा मेल तैयार कीजिए इसे सेंड करने से पहले तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करें यहां एक ड्रॉप डाउन मैनू खुलेगा जिसमें इंसर्ट मेल ट्रैक का ऑप्शन आएगा आपको यही ऑप्शन चुनना है इसके बाद ट्रैक ईमेल चुनें बस इसके बाद आप अपना मेल कभी भी ट्रैक कर सकते हैं, इसका एडवांस फीचर खरीद कर आप मेल से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं हालांकि फ्रीवर्जन से आप इतना तो जान ही सकते हैं कि आपका मेल कितनी बार पढ़ा गया है।