आपका ईमेल कब, कितनी बार, किसने पढ़ा, बहुत आसानी से चल जाएगा पता, ये ट्रिक करेगी काम

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आपने किसको जरूरी मेल भेजा है कुछ दिन बीत गए लेकिन उस मेल का जवाब नहीं आया, अब आप ये जानने के लिए बेताब हैं कि आपका मेल किसी ने पढ़ा या नहीं, और पढ़ा तो कब कब किसने पढ़ा, ये कोई वॉट्सएप चैट तो है नहीं कि रिसिवर के मैसेज पढ़ते ही टिक का निशान नीला हो जाएगा या मैसेज इंफो में जाकर आप जान लेंगे कि किन ने वो मैसेज पढ़ लिया है, लेकिन एक तरीका है जिससे आप जान सकते हैं कि आपका मेल कब कब किस किस ने पढ़ा जवाब देना न देना तो उनके हाथ में है लेकिन आप ये जान कर तसल्ली कर सकते हैं कि आपका मेल पढ़ लिया गया है। इसके लिए आपको मेल ट्रैक एक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद जीमेल से किए गए मेल से जुड़ी कई इंफरमेशन आप हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़े…भूलकर भी ना दुखाए इन राशियों का दिल, आसानी से नहीं करती है माफ, जाने आप हैं इनमें शामिल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”