Dell’s message to employees: डेल कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम कर रहा है तो उसके लिए नुकसान है। कंपनी ने बताया कि वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारीयों को कंपनी प्रोमशन नहीं देगी। बता दें कि कोविट के समय में बाकी टेक कंपनियों की तरह ही डेल ने भी कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी थी। लेकिन आज कर्मचारियों को नोटिस दिया गया कि आप घर से काम कर सकते है लेकिन कंपनी आपको इस काम के बदले प्रोमशन नहीं देगी।
रिटर्न-टू-ऑफिस नीति अपनी रही कंपनी
कंपनी का मानना है कि साथ में काम करने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ये आपको दूसरे कंपनी से अलग बनाने में मदद करती है। यहीं कारण है कि कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजा। अपने कर्मचारिओं को उसने अपने इस नए प्लान के बारे में बता दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी पिछली नीति से हटकर एक नई नीति रिटर्न-टू-ऑफिस पर जोर दे रही है।
क्या लिखा है नोटिस में?
कंपनी ने जो नोटिस जारी किया है उसमें साफ लिखा है कि जो कर्मचारी हाइब्रिड रोल में है उन्हें हफ्ते में कम से कम 3 दिन ऑफिस आना होगा। हाइब्रिड रोल वो कर्मचारी है जो घर और ऑफिस दोनों जगह से काम करते है। कंपनी ने ये भी कहा कि कर्मचारियों के ऐसा न करने पर उनके करियर पर असर पड़ेगा। घर से काम करने वाले कर्मचारियों के लेकर कंपनी ने कहा कि उन्हें अपने काम में कंपनी की ओर से कोई प्रोमशन नहीं मिलेगा।
कोविड के समय कंपनी ने दिया था WFH
बता दें कि कोविड के समय डेल ने भी दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनियों की तरह ही अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी थी। उस समय लगभग 60% डेल के कर्मचारी रेगुलरली घर से ही काम कर रहे थे। लेकिन कोविड खत्म होने के बाद कंपनी ने अपने वर्क-फ्रॉम-होम की अपनी पॉलिसी को बदल दिया है। अब सभी को ऑफिस आना होगा। वरना कर्मचारियों का प्रोमशन रोक दिया जाएगा।