WhatsApp New Feature: मेटा के स्वामित्व में आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन दिनों कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इस लिस्ट में अब चैट लिस्ट फ़िल्टर फीचर (Chat List Filter) भी शामिल हो चुका है। WebetaInfo के मुताबिक कंपनी नए टूल पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को 3 नए फ़िल्टर चैट को मैनेज करने के लिए उपलब्ध होंगे। जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है।
चैट लिस्ट फ़िल्टर के जरिए यूजर्स आसानी से अलग-अलग कैटेगरी में अपने चैट को चुन पाएंगे और उन्हें अलग कर पाएंगे। इस टूल के तहत चार अलग-अलग फ़िल्टर व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेंगे, जिसमें ऑल, पर्सनल, अनरीड और बिजनेस शामिल हैं। यूजर्स आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से चैट्स को बाँट सकते हैं। इतना ही नहीं ग्रुप चैट में भी फ़िल्टर लगाने की सुविधा यूजर्स को मिलेगा।
कुछ बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर्स शुरू भी कर दिया गया है। जल्द ही कंपनी सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सऐप विंडो यूजर्स के लिए Font Size में बदलाव करने की सुविधा शुरू की गई है, जिससे यूजर्स का अनुभव और भी नहटर होगा। इसके अलावा कंपनी कम्युनिटीज के लिए नए ग्रुप Suggestion फीचर पर भी काम कर रहा है।