आजकल WhatsApp पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल होती है जो सच नहीं होती है। ऐसे में गलत खबरे फैलने से कई बार परेशानी खड़ी हो जाती है। इसी को देखते हुए अब WhatsApp ने एक शानदार फीचर जोड़ने की तैयारी की है। दरअसल इस फीचर की मदद से यूजर्स यह जान सकेंगे की यह तस्वीर असली है या नहीं। हालांकि WhatsApp ज्यादातर समय अपने शानदार फीचर्स को लेकर चर्चा में बना रहता है लेकिन यह फीचर न सिर्फ यूजर्स के लिए अच्छा होगा बल्कि इससे गलत जानकारी भी नहीं फैलेगी।
दरअसल आज के समय में साइबर ठग ऐसी तस्वीरों की मदद से लोगों को ठगते हैं। यूजर्स को जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम देते हैं। हालांकि WhatsApp ने अब इस समस्या से निपटने का इंतजाम किया है।
जानिए कैसे काम करेगा यह शानदार फीचर?
जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में हाल ही में यह शानदार फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर का नाम ‘Search on web’ बताया जा रहा है। WhatsApp के इस शानदार फीचर की मदद से आप यह जान पाएंगे की यह इमेज असली हे या फिर नकली। जानकारी के अनुसार यूजर्स द्वारा Google Lens का इस्तेमाल करके किसी भी तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च की जा सकती हैं। इसी फीचर को अब व्हाट्सएप ने अब जोड़ लिया है। जानकारी के अनुसार अब आप किसी तस्वीर पर क्लिक करके दाएं कोने में तीन डॉट्स पर जाकर ब्राउज़र ओपन करके Google Lens के जरिये इसका पता लगा सकेंगे। हालांकि इससे पहले आपको गूगल लेंस के जरिए ही यह पता लगाना होता था।
कब शुरू किया जाएगा यूजर्स के लिए यह फीचर
दरअसल अभी तक इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसे फिलहाल वाट्सएप के बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस शानदार फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इससे पहले भी WhatsApp ने दो नए फीचर्स जोड़े थे। जिसकी मदद से व्हाट्सएप में ही कॉन्टैक्ट्स सेव करने की सुविधा दी गई थी। जबकि दूसरे फीचर में इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह स्टेटस में लोगों को मेंशन करने की सुविधा यूजर्स को कंपनी की और से दी गई थी।