टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। अपने यूजर्स के अनुभव को और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए WhatsApp अक्सर नए अपडेट लाता रहता है। एक फिर WhatsApp अपने नए फीचर के साथ आ चुका है। बहुत जल्द WhatsApp यूजर्स को App Language की सुविधा मिलेगी। साथ ही WhatsApp ग्रुप ऐड्मिन के लिए अलग कलर ऑप्शन देगा। आइए जानें WhatsApp के इन 2 नए फीचर्स के बारें में-
WhatsApp पर चुने अपनी पसंदीदा भाषा
बहुत जल्द WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपिरियन्स को और भी अधिक बेहतरीन बनाने के लिए App Language का ऑप्शन सेटिंग में लाने वाला है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल App Language के इस फीचर की टेस्टिंग WhatsApp कर रहा है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। फिलहाल यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के कुछ यूजर्स के लिए रॉलआउट किया है। App Language का ऑप्शन यूजर्स को सेटिंग ऑप्शन में मिलेगा।
यह भी पढ़े… भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord Earphone, मिलेगी बुलेट Z वायरलेस डिजाइन, सिर्फ इतनी है कीमत
बदल जाएगा ग्रुप ऐड्मिन का कलर
WhatsApp ने ग्रुप ऐड्मिन इन्डिकेटर के कलर को बदल दिया है। जहां पहले ग्रुप ऐड्मिन इन्डिकेटर का कलर ब्लू होता था अब वो बदलकर बोल्ड और ग्रीन कर दिया गया है। जब आप ग्रुप पार्टीसीपेंट के ऑप्शन में जाएंग तो आपको ग्रुप ऐड्मिन इन्डिकेटर का कलर अलग दिखेगा।