WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप फिलहाल कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। मेटा के अंतर्गत आने वाले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जल्द ही नया वीडियो मैसेज फीचर रोल आउट होने वाला है। लेटेस्ट बीटा अपडेट वाले यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। एंड्रॉयड और iOS दोनों के यह सुविधा उपलब्ध होगी।
वीडियो मैसेज फीचर के तहत यूजर्स मैसेजिंग ऐप पर 60 सेकंड का वीडियो साझा कर पाएंगे। WabetaInfo के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के इस फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट भी कर दिया है। वर्तमान में केवल प्लेटफ़ॉर्म बीटा यूजर्स iOS 23.6.0.73 अपडेट और एंड्रॉयड 2.23.8.19 अपडेट वाले लोगों को सुविधा का लाभ मिल पाएगा।
बता दें कि इस फीचर की चर्चा लंबे समय से हो रही है। इस नए फीचर के तहत सेन्ड किए गए मैसेज रियल टाइम होते हैं। साथ ही यह सुविधा चैट की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। विडियो मैसेज को सीधे ऐप से फॉरवर्ड करने करने की अनुमति नहीं होगी। फॉरवर्ड करने से पहले स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने सेव करना होगा।
इसके अलावा कंपनी स्क्रीन शेयरिंग फीचर पर भी काम रही है। वहीं चैट लॉक फीचर भी उपलब्ध हो चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही नया Video Message फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।