MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

WhatsApp यूजर्स ध्यान दें, 54 दिन बाद बंद हो जाएगा पुराना ऐप! जल्द ही करें यह काम

Written by:Rishabh Namdev
Whatsapp यूजर्स के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल अगले 54 दिनों के भीतर, मैक पर चलने वाला पुराना इलेक्ट्रॉन-आधारित व्हाट्सएप ऐप काम करना बंद कर देगा।
WhatsApp यूजर्स ध्यान दें, 54 दिन बाद बंद हो जाएगा पुराना ऐप! जल्द ही करें यह काम

व्हाट्सएप (Whatsapp), जो दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स बन चुका है। ज्यादातर समय अपने नए फीचर्स को लेकर चर्चा में बना रहता है। वहीं अब हाल ही में एक बार फिर मैक यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा की गई है। दरअसल कंपनी ने जानकारी दी है कि, अगले 54 दिनों के भीतर, मैक पर चलने वाला पुराना इलेक्ट्रॉन-आधारित व्हाट्सएप ऐप काम करना बंद कर देगा। ऐसे में यूजर्स को अपना ऐप अपडेट करना होगा।

दरअसल इसके बजाय, अब यूजर्स को नए Catalyst ऐप पर स्विच करना होगा। जानकारी के अनुसार इस बदलाव की जानकारी व्हाट्सएप (Whatsapp),ने यूजर्स को एक नोटिफिकेशन के जरिए देना शुरू भी कर दिया है। यह यूजर्स के लिए बहुत ही जरूरी संदेश है।

जानिए क्यों किया जा रहा बंद?

बता दें कि WABetaInfo ने WhatsApp के हालिया अपडेट के बारे में जानकारी दी है, जिसमें मैक यूजर्स को मौजूदा इलेक्ट्रॉन-आधारित ऐप को नए Catalyst ऐप में बदलने की आवश्यकता के बारे में बताया गया है। दरअसल यह परिवर्तन इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि पुराने ऐप को अगले 54 दिनों में बंद कर करने की योजना है। ऐसे में नया Catalyst ऐप बेहतर प्रदर्शन और अपडेटेड फीचर्स प्रदान यूजर्स को करेगा, जिसके चलते यूजर्स को WhatsApp का उपयोग जारी रखने में कोई समस्या नहीं आएगी।

इस कारण भी Catalyst प्लेटफॉर्म पर स्विच कर रहा WhatsApp

दरअसल आपको जानकारी दे दें कि इलेक्ट्रॉन ऐप एक ऐसा फ्रेमवर्क है जो डेवलपर्स को एक ही कोडबेस का उपयोग करके विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर काम करने वाले ऐप्स बनाने की सुविधा प्रदान करता है। वहीं कई प्रमुख कंपनियाँ इस फ्रेमवर्क का इस्तेमाल कर रही हैं, क्योंकि यह ऐप डेवलपमेंट को और भी आसान बना देता है। हालांकि, इलेक्ट्रॉन आधारित ऐप्स की प्रदर्शन और सुरक्षा में सुधार की सीमाएँ होती हैं। इसी के चलते WhatsApp अब इस फ्रेमवर्क को छोड़कर नए Catalyst प्लेटफॉर्म पर स्विच कर रहा है।