Alert: 24 अक्टूबर के बाद इन 18 स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में सैमसंग और मोटोरोला भी शामिल, जानें डीटेल

WhatsApp Users Alert: व्हाट्सऐप लगातार नए-नए अपडेट्स ला रहा है। एक तरह जहां एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास भी कंपनी जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरह व्हाट्सऐप 15 से अधिक डिवाइस के लिए बंद होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अक्टूबर से एंड्रॉयड ओएस वर्ज़न 4.1 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा। इससे पहले दिसंबर में भी व्हाट्सऐप ने आईफोन 5 और इससे पुराने मॉडल्स के लिए ऐप सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी।

एंड्रॉयड ओएस 4.0 के लिए बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप

वेबसाइट के मुताबिक जिनका डिवाइस एंड्रॉयड OS वर्ज़न 5.0, iOS 12 KaiOS  2.5.0 या नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, केवल उसपर ही व्हाट्सऐप काम कर पाएगा। यदि ऐसा होता है तो सैमसंग, मोटोरोला, एलजी, एचटीसी समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सऐप का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

सैमसंग के गैलक्सी नोट 2, गैलक्सी एस2, गैलक्सी नेक्सस, गैलक्सी टैब 10.1 में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। मोटोरोला के Xoom और  Droid Razr लिस्ट में शामिल हैं। एलजी Optimus 2x, LG Optimus G Pro, Nexus 7, HTC वन, एचटीसी डिज़ायर एचडी, एचटीसी सेन्सैशन, सोनी Xperia Z, सोनी Xperia S2 और सोनी Ericsson Xperia Arc3 को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

ऐसे चेक करें एंड्रॉयड वर्ज़न

आप आसानी से अपने स्मार्टफोन का एंड्रॉयड वर्ज़न चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले फोन के “Setting” मेन्यू में जाएं।
  • अब “अबाउट फोन/डिवाइस” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • “सॉफ्टवेयर इन्फॉरमेशन” पर क्लिक करें।
  • वर्ज़न कैटेगरी के अंदर आपको एंड्रॉयड से संबंधित जानकारी नजर आएगी।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News