Google New Feature: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल नया फीचर लेकर आया है। “Find My Device” नेटवर्क को लॉन्च कर दिया गया है । आईफोन यूजर्स की तरह अब एंड्रॉयड फोन के यूजर्स भी स्विच ऑफ होने के बाद भी फोन को ट्रैक कर पाएंगे। इस सुविधा के जरिए फोन गुम हो जाने पर उसे ढूँढना आसान होना।
फाइन्ड माई डिवाइस के फायदे
अपडेटेड फाइन्ड माई डिवाइस फीचर के जरिए डिवाइस को ट्रैक करने के लिए इंटनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुविधा की मदद से यूजर्स अपने डिवाइस में रिंग करके ही लोकेशन का पता लगा सकते हैं। डिवाइस ऑफलाइन के बाद भी मैप काम करेगा।
किन लोगों को मिलेगा नया फीचर?
फिलहाल, इस फीचर को अमेरिका और कनाडा में रोलआउट किया गया है। गूगल ने पिछले वर्ष I/O ईवेंट के दौरान इस फीचर का खुलासा किया था। नई सुविधा एंड्रॉइड 9 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध होगी। यह सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए नहीं मिलेगा। फिलहाल यह एंड्रॉइड डिवाइस और ब्लूटूथ ट्रैकर के लिए काम करेगा। कहा जा रहा है कि भविष्य में जेबीएल और सोनी के हेडफोन्स को इस फीचर के ट्रैक किया जा सकता है।