मध्य प्रदेश के उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर जोन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पतौर रेंज के मझौली बीट में वन्यजीवों का पीछा करने और प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी जंगली सब्जी पिहरी उखाड़ने के बहाने जंगल में घुसे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने चीतल का पीछा भी किया।
घटना की जानकारी मिलते ही पार्क प्रबंधन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों की छह मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।
अवैध तरीके से किए थे प्रवेश
बता दें कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी न केवल वन्य क्षेत्र में अवैध तरीके से प्रवेश कर चुके थे, बल्कि चीतल का पीछा कर उसका शिकार करने की मंशा से भी गतिविधियां कर रहे थे। पार्क प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि कोर जोन वन्यजीवों के संरक्षण और उनके सुरक्षित आने-जाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है। यहां किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर सख्त मनाही है। इसके बावजूद, आरोपी यहां पहुंचे और वन्यजीवों का पीछा किया। ऐसे में यह न केवल वन अधिनियम का उल्लंघन है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत गंभीर अपराध भी है।
न्यायालय ने भेजा जेल
वन विभाग ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।
लगातार बढ़ रहे हैं खतरे
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। वहीं, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे जंगल की सुरक्षा में सहयोग करें और अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों तक पहुंचाएं।
उमरिया, बृजेश श्रीवास्तव





