MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

PM Awas Yojana के अन्तर्गत, अंबेडकरनगर में 3000 लाभार्थियों को दिवाली गिफ्ट

Written by:Mp Breaking News
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 3000 लाभार्थियों को दिवाली पर 10 हजार रुपये का गिफ्ट दिया जाएगा। पहली किस्त धनतेरस तक बैंक खातों में पहुंचने की उम्मीद है।
PM Awas Yojana के अन्तर्गत, अंबेडकरनगर में 3000 लाभार्थियों को दिवाली गिफ्ट

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 3000 लाभार्थियों को दिवाली पर गिफ्ट मिलने वाला है। इस योजना के अंतर्गत पहली किस्त सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी। 28200 आवेदनों में से विधवा, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) ने तीन नगर पालिका अकबरपुर, जलालपुर, टांडा और चार नगर पंचायतों के लाभार्थियों का चयन कर डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया है।

इस समय अन्य आवेदनों के लिए सत्यापन सर्वे का काम तेजी से चल रहा है। सरकार द्वारा दिवाली पर जरूरतमंद गरीबों को आवास का उपहार दिया जाएगा। लाभार्थियों को पहली, दूसरी और तीसरी किस्त प्राप्त होने के 12 माह के भीतर आवास निर्माण पूरा करने पर 10 हजार रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी। उम्मीद है कि धनतेरस तक योजना की पहली किस्त की धनराशि बैंक खातों में पहुंच जाएगी।

पहली किस्त कब मिलेगी?

डिजिटल डेस्क के अनुसार, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने आवेदन सर्वे कर पात्र और अपात्र चिन्हित करने के लिए एक टीम गठित की है। इस टीम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल और डूडा के अधिकारी शामिल हैं। सभी वार्डों में अधिकारियों की टीम भ्रमण कर रही है और भौतिक रूप से लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा है।

सत्यापन सर्वे के अनुसार, तीनों नगर पालिका और चारों नगर पंचायतों ने मिलाकर 3000 पात्रों का चयन कर लिया है। इन्हीं लाभार्थियों को दिवाली का गिफ्ट मिलेगा। दीपावली तक लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी।

तीन हजार लाभार्थियों का डीपीआर तैयार कर निदेशालय भेजा गया है

नोडल अधिकारी डूडा बीना सिंह ने कहा, ‘तीन हजार लाभार्थियों का डीपीआर तैयार कर निदेशालय भेजा गया है। धनतेरस एवं दीपावली तक योजना की पहली किस्त लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचेगी।’ उन्होंने यह भी बताया कि शेष अन्य आवेदनों की सत्यापन प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराया जा रहा है।