MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

थार की छत से ‘नोटों की बारिश’ करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 12 हजार का चालान काट गाड़ी की सीज

Written by:Priya Kumari
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थार जीप की छत पर चढ़कर नोट उड़ाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गाड़ी का 12 हजार रुपये का चालान काटने के साथ ही उसे सीज कर दिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
थार की छत से ‘नोटों की बारिश’ करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 12 हजार का चालान काट गाड़ी की सीज

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क पर थार जीप की छत से नोट उड़ाना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थार गाड़ी का 12 हजार रुपये का चालान काटा और उसे सीज कर दिया। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी पहचान की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।

यह पूरा मामला बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र स्थित अलीगढ़ चौराहे का है। जानकारी के अनुसार, कल देर शाम यहां डीजे की तेज धुन पर एक थार जीप की छत पर एक युवक खड़ा हो गया और हवा में नोट उड़ाने लगा।

सड़क पर पैसे लूटने की मची होड़, लगा जाम

जैसे ही युवक ने नोटों की बारिश शुरू की, सड़क पर मौजूद लोगों में पैसे लूटने की होड़ मच गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए, जिससे पहासू-शिकारपुर रोड पर लंबा जाम लग गया। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना पुलिस की गाड़ी से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन युवक बेखौफ होकर नोट उड़ाते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन

ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर थार गाड़ी की पहचान की और उसके मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने और यातायात बाधित करने के आरोप में गाड़ी को सीज कर दिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।