बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती मिशन 2027 के लिए सक्रिय मोड में हैं। 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ के वीआईपी रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर एक भव्य श्रद्धा-सुमन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर मायावती और उनके भतीजे आकाश आनंद उपस्थित रहेंगे। रविवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मायावती ने इस आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और इसे सफल बनाने के लिए निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के जरिए बीएसपी अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी और आगामी राजनीतिक चुनौतियों की रणनीति पर चर्चा करेगी।
मायावती ने जिला से लेकर बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन के लिए चलाए गए अभियान की समीक्षा की और 80 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर संतोष जताया। उन्होंने शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए नए निर्देश जारी किए। बैठक में उन्होंने जोर दिया कि विरोधी पार्टियाँ साम, दाम, दंड, भेद जैसे हथकंडों से बीएसपी और उनके नेतृत्व को कमजोर करने की साजिश रच रही हैं। उनका मकसद दलित, आदिवासी, पिछड़े, मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखना है। मायावती ने कहा कि बीएसपी इन साजिशों का मुकाबला कर बहुजन समाज को शासक वर्ग बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ट्रम्प टैरिफ से उपजी चुनौतियों पर मायावती की चेतावनी
मायावती ने अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत ‘ट्रम्प टैरिफ’ को भारत के लिए नई चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार और बीजेपी को अपनी नीतियों में व्यापक सुधार लाने की जरूरत है। गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा और पलायन जैसी समस्याओं के और जटिल होने का खतरा है, जो देश के मान-सम्मान को वैश्विक स्तर पर प्रभावित कर सकता है। मायावती ने सरकार से जनहित और देशहित को प्राथमिकता देने की अपील की ताकि बहुजन समाज की समस्याओं का समाधान हो सके।
कांशीराम की पुण्यतिथि पर बीएसपी का शक्ति प्रदर्शन
9 अक्टूबर को आयोजित होने वाला श्रद्धा-सुमन कार्यक्रम बीएसपी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। मायावती इस मौके पर न केवल कांशीराम को श्रद्धांजलि देंगी, बल्कि मिशन 2027 के लिए अपनी रणनीति को और मजबूत करेंगी। यह आयोजन बीएसपी की संगठनात्मक ताकत को प्रदर्शित करने का मंच होगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मायावती ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बहुजन समाज के हितों और पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।





